- इनीशिएटर्स आफ चेंज एवं गुरमत ज्ञान मिशनरी कालेज के युवाओं ने बढ़ाई जागरूकता
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना पटाखे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, वहीं कई तरह की बीमारियों को भी बढ़ावा देते हैं, इसी को लेकर लुधियाना के कुछ युवाओं ने जागरूकता फैलाई। वीरवार इनीशिएटर्स आफ चेंज संस्था और गुरमत ज्ञान मिशनरी कालेज के युवाओं ने दोपहर बाद जगराओं पुल पर मानव श्रृंखला बना पटाखे रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया। दोनों संस्थाओं को तृषमीत कौर, मिथल गोयल और समृद्धि शर्मा ने लीड किया। मानव श्रृंखला बनाने के बाद युवाओं ने एक जागरूकता रैली भी निकाली जो भारत नगर चौक से होते हुए भाई वाला चौक और फिर आरती चौक तक गई। इस दौरान युवाओं ने हाथों में पोस्टर्स और बैनर्स पकड़े रखे और पटाखे रहित कलीन व ग्रीन दीवाली मनाने के लिए जागरूकता फैलाई। युवाओं ने पटाखे रहित दीवाली मनाने का संदेश देते यह भी कहा कि किताबों और पौधों पर अपने पैसे निवेश करें ताकि आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित रह सके। गुरमत ज्ञान मिशनरी कालेज के चेयरमैन राणा इंद्रजीत सिंह ने मुहिम के बारे बताते कहा कि यह चौथा साल है, जब यह गतिविधि की जा रही है और यह तब तक आयोजित होती रहेगी, जब तक हमारा शहर पटाखे रहित शहर न बन जाए। यह गतिविधि केवल दीवाली तक ही नहीं बल्कि हर बड़े समारोह के लिए भी है। इनीशिएटर्स आफ चेंज संस्था की वाइस प्रेसीडेंट मिथिल गोयल ने कहा कि मानव श्रृंखला बना समाज को यह भी संदेश देना है कि हम अपने पैसे उन चीजों पर खर्च कर रहे हैं, जो वातावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए हमें उन चीजों किताबों और पौधों पर निवेश करना है ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके।