Saturday, May 10

हिन्दू न्याय पीठ द्वारा संत समाज के सानिध्य में निकाला गया रोष मार्च

  • डीसी कार्यालय के बाहर श्री हनुमान चालीसा पाठ कर जताया रोष,मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा मांग पत्र
  • अमृतसर के दोषियों पर 295-ए के साथ धारा 302 और अवमानना वाली जगह पर श्री राम मंदिर बनाये सरकार : संत समाज  
    जल्द कार्रवाई न होने पर संगठन विकराल रूप से देशरूपी आंदोलन को बाध्य होगा : प्रवीण डंग  
     

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-बीते दिनों अमृतसर में कुछ असुरी असमाजिक तत्वों द्वारा भगवान प्रभु श्री राम जी के स्वरूप को जलाकर अवमानना की गई है जिसकों लेकर पुरे हिन्दू समाज में रोष की लहर है और इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है जिसके चलते संगठन हिन्दू न्याय पीठ द्वारा प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में संत समाज के सानिध्य में विशाल रोष मार्च निकाला गया जिसमें मुख्य रूप में स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज,स्वामी अध्यात्मानन्द जी महाराज,महंत रामेश्वर दास त्यागी जी,महंत शक्ति नाथ,स्वामी राज राजेश्वरी जी,स्वामी मीनाक्षी गिरी जी महाराज,स्वामी हर्ष पूरी जी महाराज,स्वामी आशुतोष पुरी जी महाराज,स्वामी शंकर पुरी जी महाराज,स्वामी निर्मला दास जी और दया दास जी महाराज,स्वामी हरीश पुरी जी महाराज,रमित मलिक,पंडित राजन शर्मा,पंडित मलख राज,आदि शामिल हुए. रोष मार्च फ्रैंड्स रेजेंसी से जिलाधीश कार्यालय तक निकाला गया और डीसी कार्यालय के बाहर श्री हनुमान चालीसा पाठ कर अपना रोष प्रकट किया व् एडीसी नीरू कतियाल गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र देकर जल्द कार्रवाई की मांग की। संत समाज ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ किसी भी असुरी ताकत को पनपने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि हिन्दू ज्ञान और विज्ञान के ज्ञाता है और ऐसी असुरी ताकतों का विनाश करने में सक्षम है.इस अवसर पर संगठन प्रवक्ता प्रवीण डंग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दोषियों के खिलाफ धारा 295-ए न्याय संगत नहीं है इसीलिए मांग पत्र में हमने दोषियों के खिलाफ 295-ए के साथ 302 धरा सम्मिलित करने और यहां प्रभु श्री राम जी के स्वरूप की अवमानना हुई थी उस स्थान को सरकार अपने कब्जे में लेकर वहां श्री राम मंदिर का निर्माण करने की मांग की है और फ़ास्ट ट्रैक पर कार्रवाई कर दोषियों और और उनके पीछे साजिशकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें उन्होंने जताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो संगठन संत समाज के दिशा निर्देशानुसार देश भर में विकराल रूप से आंदोलन को बाध्य होगा।इस अवसर पर सतीश अरोड़ा,जगदीश रिंकू,योगेश धीमान,भूपिंदर बंगा,राजेश शर्मा,नील कंठ सेवा समिति से नीरज वशिष्ठ,कमल सोई,एडवोकेट नवीन शर्मा,विपन शर्मा,अमन खन्ना,अशोक धीर,दीपक डंग,सुरेश कौशिक,बिट्टू क्वात्रा,दविंदर शर्मा,आदि शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com