लुधियाना (रिशव) -रूप नगर धांधरा रोड पर 17वा विशाल भगवती जागरण करवाया गया जिसमें ज्योति प्रचंड सचिन धीगान ने अदा की रविंदर साहनी अरविंद पाल प्रीत राज ठाकुर मनोज शंभू राहुल दीपक अलकेश वीर चिंटू बृजवासी ने पूजन करवाया चुनरी की रस्म गुरप्रीत सिंह पहलवान ने अदा की झंडे की रस्म सेखो परिवार ने अदा की धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ का गुणगान किया कुछ प्रमुख भेटे “रंग बरसे ” ” तेरा किसने किया शृंगार माता ” भोले की बारात ” पर भक्तों ने झूम कर हाजिरी भरी क्लब के सदस्यों ने मिलकर आरती की और प्रसाद बांटा ।
Previous Articleकिसानों ने बंद करवाये फ़िरोज़पुर रोड मॉल में चल रहे रिलायंस स्टोर