Friday, May 9

गुरकिरपाल सिंह गिल बने लुधियाना जिला बार एसोसिएशन के नए प्रधान

  • सचिव पद पर गगनदीप सिंह सैनी ने बाजी मारी

 लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 के लिए चुनाव में नए प्रधान पद पर गुरकिरपाल सिंह गिल ने जीत हासिल की। उन्होंने 1232 मत हासिल किए। रिटनिंग अधिकारी अमरदीप भाटिया व सहायक रिटनिंग अधिकारी ललिता जैन व अधिकारियों की तरफ से नए प्रधान पर पर गुरकिरपाल सिंह गिल को विजेता घोषित किया गया। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान चला। मतदान के लिए दस बूथ बनाए गए, लेकिन कुछ बूथ पर ही मतदाता नजर आए। मतदान के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। अदालत परिसर में मतदाता कम और उम्मीदवारों के समर्थक ज्यादा नजर आए। उमीदवार और उनके समर्थक सुबह से ही एक्टिव नजर आए। उल्लेखनीय है कि पहले यह चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जहाँ प्रधान गुरकिरपाल सिंह गिल बने वही उप प्रधान परविंदर सिंह परी विजेता रहे।सचिव पद पर गगनदीप सिंह सैनी ने जीत हासिल की।वही संयुक्त सचिव पद पर दविंदर सिंह ग्रेवाल ने अपना कब्जा जमा लिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com