लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व चैयरपर्सन नंदिता भास्कर ने की और उन्होंने लाइफ कोच राखी ओसवाल का स्वागत किया।लाइफ कोच राखी ओसवाल ने बिकम ए वंडर वूमेन विषय पर आयोजित मास्टरक्लास में आत्मविश्वास बढ़ाने, किसी की आलोचना करने से बचने, सपनों को हकीकत में बदले के टिप्स दिए। अपना अनुभव साझा करते हुए राखी ने कहा कि शुरुआत में वह अपने आप में आत्मविश्वास की कमी मानती थीं लेकिन अब वह एक मंच पर हजारों महिलाओं के समक्ष भी संबोधित कर सकती हैं। खुश रहें और खुद से प्यार करें, संतुलन और आत्मविश्वास का सीक्रेट बताते हुए राखी ओसवाल ने कहा कि यदि हम खुश हैं तो हमारा जीवन भी खुशी से व्यतीत होगा। दूसरा इसके लिए जरूरी है कि हम खुद से प्यार करें। सपनों को हकीकत में बदलने की जो सोच आपके मन में होगी, उसे आप पूरा कर सकेंगे। डेढ़ महिलाएं वेबिनार में जुड़ीं इससे पहले फिक्की एफएलओ की चेयरपर्सन मन्नत कोठारी ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। वेबिनार में करीब डेढ़ सौ महिलाओ ने हिस्सा लिया और उन्होंने राखी ओसवाल से प्रश्न पूछते हुए अपनी शंकाओं को दूर किया।स्टूडेंट अम्बेसडर अमानत कोठारी ने स्पीकर और सभी मेंबर्स का धन्यवाद किया।
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन