Friday, May 9

जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की एक विशेष मीटिंग 2 नवंबर को सीता माता मंदिर दरेसी ग्राउंड में होगी

  • 17 फरवरी को हो रही एक शाम माँ सरस्वती के नाम की तैयारीयो का लिया जाएगा जायजा

लुधियाना (रिशव ,आयुष ) जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग कि 2 नवंबर दिन सोमवार को शाम को 4 बजे श्री सीता माता मंदिर दरेसी ग्राउंड में होने जा रही है धार्मिक गायक कुमार संजीव ने बताया कि इस विशेष मीटिंग में जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 17 फरवरी को होने वाली एक शाम माँ सरस्वती के नाम बसंत पंचमी वाले दिन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाई जानी है उसकी तैयारीयो का जायजा लिया जायगा इस मीटिंग की अध्यक्षता भाई सुनील रावत जी करेंगे इस मीटिंग में विशेष रुप से केके सूरी श्री विनय धीर और श्री दिनेश मरवाहा जी रुप से पधारेंगे महंत सुनील रावत जी ने कहा इस मीटिंग में कलाकारों को आने वाली दिक्कतों के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा महंत सुनील रावत जी ने सभी कलाकारों को आवाहन किया कि 2 नवंबर को होने वाली मीटिंग में सभी कलाकार
बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com