Wednesday, March 12

भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में 13 वां विशाल भंडारा 31 अक्तूबर को

लुधियाना,(ਸੰਜੇ ਮਿੰਕਾ)-करुणासागर भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में 13 वां विशाल भंडारा का आयोजन बहादुर के रोड पर किया जा रहा है।भंडारे का आयोजन रत्न वड़ैच (मीत प्रधान शिअद एस सी विंग)और कर्ण वड़ैच जनरल सैक्ट्री शिअद की अध्यक्षता में किया जा रहा है।इस अवसर पर रखी मीटिंग में जानकारी देते हुए रत्न वड़ैच व कर्ण वड़ैच ने कहा कि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्तूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिअद जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों व भावाधस राष्ट्रीय संचालक विजय दानव ज्योति प्रचंड कर भंडारे का शुभारंभ करेंगे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं का प्रचार और प्रसार को जन जन तक पहुंचाने और उन पर चलने को हम वचनबद्ध है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपू घई के अतिरिक्त अमन गिल,अगुल माथुर,कुलदीप शर्मा,रिक्की शर्मा,शैंकी,रिंकू बजाज,रिश्व शर्मा,डॉ नवीन हंस,गगन शर्मा,दक्ष बावा,लखा विर्दी,कमल बैंस,जतिन राजपूत,विशाल तांगड़ी आदि उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com