Wednesday, March 12

अमृतसर में प्रभु श्री राम का पुतला जलाए जाने व पहले पठानकोट में श्री राम लीला में तोडफ़ोड़ की घटना ने अहसास करवाया कि हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक-राजीव टंडन

  • अगर पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री होता तो कभी ऐसी घटनाए नही होती,पंजाब सरकार लगता है सो रही है

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-अमृतसर के मानांवाला में कुछ शरारती तत्वों द्वारा दशहरे के दिन हिंदूओं के अराध्य मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम का पुतला जलाए जाने तथा इससे पहले पठानकोट में श्री राम लीला के दौरान तोड़ फोड़ कर जब्री श्री राम लीला बंद करवाने की घटना से हिंदू समाज में रोष की लहर है। शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन ने आज इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि पंजाब सरकार ने अहसास करवा दिया है कि हिंदू पंजाब में दोयम दर्जे के शहरी है तथा इनके हक हकूक की सरकार को कोई चिंता नही है। टंडन ने कहा कि जैसा कि शिव सेना पंजाब शुरु से मांग कर रही है कि पंजाब में मुख्यमंत्री हिंदू होना चाहिए,यदि ऐसा होता तो इस तरह का दुखदायी घटनाओं को अंजाम देने की किसी की जुरर्रत नही होती। उन्होंने साफ कहा कि पंजाब सरकार लगता सो रही है। जिसको जगाने के लिए हिंदू समाज को सडक़ो पर आना होगा। टंडन ने कहा कि पहले भी पंजाब में हिंदू समाज को टार्गेट करते हुए उनके धार्मिक स्थानों को गिराया जा रहा है,जिसको लेकर सरकारी चुप्पी शर्मनाक है। अब हिंदू समाज की नीचा दिखाते तथा उनकी धार्मिक भावनाओं के भडक़ाने के लिए उठाया गया कोझा कदम है। जिस पर पंजाब सरकार की नालायकी एक बार फिर सामने आई है, लगता है पंजाब में हिंदू समाज के लिए कोई न्याय यां कानून व्यवस्था नही रह गई है। टंडन ने कहा कि इस दुखांत से ऐसा लगता है कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नही रह गई है क्योंकि यदि सरकार होती तो इतने बड़ा कांड होने पर मुख्यमंत्री कोई प्रतिक्रिया देते। उन्होंने कहा कि श्री राम करोड़ो हिंदूओं की आस्था के प्रतीक है। शिव सेना पंजाब ने मांग की कि पंजाब सरकार इसमें उच्चस्तरीय जांच बैठाए क्योंकि यह घटना से दो समाजों में दंगा फसाद भडक़ाने की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा अगर पंजाब सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही की तो शिव सेना पंजाब हिंदू समाज का आह्वान करेगी कि प्रभु श्री राम के अपमान का बदला लेने के लिए सडक़ो पर उतरे तथा सरकार की र्इंट से ईंट बजा दे। शिव सेना पंजाब इन घटनाओं के विरोध में शीघ्र हिंदू पंचायत बुला कर सरकार की नालायकी के खिलाफ निर्णायक संर्घष की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का ऐसा अपमान किसी कीमत पर सहन नही किया जा सकता। इस मौके पर संदीप थापर,रितेश राजा,अमित कौंडल,प्रिंस शर्मा मौजूद  थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com