Wednesday, March 12

आस्ट्रेलिया और अमेरिका से भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी

  • श्रंखलाबद्ध हवन यज्ञ में विश्व शांति हेतु डाली पूर्ण आहुति 
  • स्ट्रेलिया से गीता शर्मा,देव चंचल व् अमेरिका से अवि वर्मा फाउंडर ऑफ़ जागरण टीवी ने लगाई हाजिरी  

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में विश्व शान्ति हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन नितन्तं जारी है। संध्या चौंकी में विश्व भर में भजन गायक/गायिका अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगा रहे है जिसके चलते सोशल साईट पर आस्ट्रेलिया मेलबोर्न से गीता शर्मा व् देव चंचल और शिकागो अमेरिका से जागरण टी वी ग्रुप से अवि वर्मा फाउंडर ऑफ़ जागरण टीवी ग्रुप,धर्मवीर शर्मा चौरस,गायिका भावना शर्मा,उमेश ठाकुर किबोर्ड गायक,पूर्ण लाला व्यास ढोलक वादक,अंकुश आंसल टेक्निकल एंड लीगल सिंगर  द्वारा अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई इस अवसर पर हजारों भक्त लाइव संध्या चौंकी के साथ जुड़े व् विश्व कल्याण के लिए अरदास की। इस अवसर पर भजन गायक व् गायिका ने कहा कि सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा विश्व शान्ति के लिए किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है और विश्व शान्ति और धर्म प्रचार में मंदिर कमेटी का योगदान अततुल्य है और प्रधान अशोक जैन द्वारा किये जा रहे इस आयोजन में असंख्य भक्त आज सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के साथ जुड़ चुके है जोकि प्रधान अशोक जैन और सेवक अनुज मदान की मेहनत का फल है और आज पुरे विश्व में मंदिर की महिमा का गुणगान किया जा रहा है।प्रधान अशोक जैन ने इस अवसर पर कहा कि विश्व शान्ति के लिए श्रंखलाबद्ध मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ किये जा रहे है और मंदिर प्रांगण में सौभाग्यशाली भक्त परिवारों द्वारा 944 वां हवन यज्ञ किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक परिस्थियां सामान्य नहीं होती वह प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते रहेंगे और सोशल साईट पर सांय 8 बजे संध्या चौंकी का आयोजन जारी रहेगा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com