Friday, May 9

अगर सरकार ने एक सप्ताह तक वन टाइम पॉलिसी लागू नहीं की तो 1 नवंबर को व्यापारियों द्वारा बजाया जाएगा संघर्ष का विगुल सरकार ने 15 दिसंबर तक बढ़ाई वैट नोटिसों की समय सीमा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस माता रानी चौक मण्डल कार्यालय में की गई।प्रेस कांफ्रेंस में राज्य महासचिव सुनील मेहरा,सचिव महिंद्र दी अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अमरिंदर सिंह मक्कड,चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की ओर से व्यापारियों को भेजे 70000 वैट नोटिसों को लेकर पूरे पंजाब में एक मुहिम शुरू की थी और जगह जगह व्यापारियों द्वारा वैट के पुतले  जलाते हुए पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर25 अक्टूबर तक पंजाब सरकार ने 70000 वैट नोटिस वापिस ना लिए तो पूरे पंजाब में व्यापारियों द्वारा धरने प्रदर्शन किए जायेगे।पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की इस चेतावनी को देखते हुए सरकार ने कुभकर्णी  नीद से जागते हुए वैट नोटिस को 15  दिसंबर तक लंबित कर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक सप्ताह के अंदर वन टाइम पॉलिसी लागू करने की घोषणा की है।सरकार के मंत्रियों, अमृतसर,जालंधर,लुधियाना के विधायकों, सासंदों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस मुद्दे पर बात कर व्यापारी प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा वन टाइम पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया है। इस मुद्दे को लेकर मण्डल की और सेल्स टैक्स विभाग के ई टी सी नीलकंठ अवध से फोन पर बातचीत  कर उनको बताया  कि करोना महामारी के कारण व्यापारियों का 85000 करोड़ का नुक़सान हुआ है वहीं अब किसान आंदोलन के कारण रेलगाड़ियों की आवाजाही ना होने के कारण माल डंप पड़ा है।उस पर सरकार द्वारा व्यापारियों को तंग करने के लिए वैट  नोटिस व सी फॉर्म जमा करवाने को लेकर दवाब बनाया जा रहा है।जबकि करोना महामारी के कारण व्यापारियों को सी फॉर्म मिल नहीं रहे। जबकि सरकार ने इसकी डेडलाइन 20 नवंबर तक दी है।इस मौके नीलकंठ ने कहा कि सरकार ने c फॉर्म की तारीख को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।अगर फिर भी सी फॉर्म नहीं मिलते तो व्यापारी डिमांड कर इसके लिए विभाग से तीन महीने का समय ले सकता है।उन्होंने आगे कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही वन टाइम पॉलिसी को लेकर  जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगा।इस अवसर मण्डल अधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने एक सफ्ताह तक  वन टाइम पॉलिसी लागू नहीं की तो  1नवंबर को लुधियाना में होने वाली पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की मीटिंग में इस  पर व्यापारियों की राय जान आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1 दिसंबर 2019 को भी व्यापारियों से मीटिंग कर  वन टाइम पॉलिसी लाने का वायदा किया था।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com