- कहा, समूची खरीद प्रक्रिया के दौरान नहीं पेश आने दी जाएगी कोई मुश्किल
नवांशहर, (ब्यूरो)- श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज नवांशहर ब्लॉक की अलग-अलग अनाज मंडियों का दौरा करके वहां लिफ्टिंग और खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधायक अंगद सैनी व पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान के साथ नवांशहर, फांबड़ा, दोपलपुर, गरचा, राहों व जाडला की मंडियों का दौरा किया व अधिकारियों को सुचारू और निर्विघ्न खरीद हेतु जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और किसी को भी खरीद प्रक्रिया के दौरान कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बावजूद जैसे गेहूं की खरीद की प्रक्रिया सुचारू ढंग से पूरी की गई थी, उसी तरह से धान के सीजन में भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे खरीद केंद्रों में लगातार निगरानी रखें ताकि किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को किसी किस्म की मुश्किल फैसल पेश न आए। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों के साथ मुश्किल घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इससे पीछे नहीं हटेगी।
इस अवसर पर एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जोहल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भान माजरा, तहसीलदार कुलवंत सिंह, डीएफएससी राकेश भास्कर, मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत सिंह, जिला मंडी अधिकारी सोहन सिंह जोगिंदर सिंह बगोरा, बलबीर सिंह बरनाला, सुरेंद्र सिंह राणा, डॉ कमलजीत लाल, डॉ सरताज सिंह चेतराम रतन रमन उमठ प्रवीण भाटिया जोगिंदर सिंह शोकर, बॉबी तनेजा, राकेश कुमार हैप्पी इत्यादि भी मौजूद रहे।