Friday, May 9

31 अक्टूबर को लुधियाना में भगवा मार्च आयोजित कर शिव सेना हिन्द मनाएगी इंदिरा गांधी का 36वां बलिदान दिवस : रोहित साहनी /राहुल दुआ

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- शिव सेना हिन्द की एक विशेष बैठक लुधियाना में राष्ट्रीय उप प्रधान योगेश बक्शी और पंजाब यूथ प्रभारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस मौके बैठक में पार्टी के  कोर कमेटी अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित साहनी और राष्ट्रीय महासचिव राहुल दुआ दुआ कौर कमेटी , राष्ट्रीय अध्यक्ष सिख सगंत विगं हरकिरत सिंह खुराना. जसवीर सिंह राजू सदींप बर्मा,जतिंदर सिंह महलकला,शुवशं दुआ, शतिश कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए थे।इस मौके रोहित साहनी और राहुल दुआ ने बताया कि 31अक्टूबर को आयरन लेडी के नाम से मशहूर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के 36वें बलिदान दिवस को शिव सेना हिन्द की तरफ से  लुधियाना में भगवा मार्च आयोजन किया जाएगा जिसमें सेंकडो शिवसैनिक भाग लेंगे ।उन्होंने कहा कि शिव सेना के सीनियर पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्ता श्री मति इंदिरा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि देंगे।योगेश बक्शी और मनीष वर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमति इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी. देश सेवा करते करते इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया।ऐसे में देशवासियों को श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस नही भूलना चाहिए। इस मोके हरकिरत खुराना और सुवंश दुआ और संदीप वर्मा ने  बताया कि इंदिरा गांधी जी हमें फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की पहली ऐसी सशक्‍त महिला प्रधानमंत्री थीं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे।जतिंदर सिंह महलकला व जसवीर सिंह राजू कहा कि पंजाब में आतंक फैलाने वालों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाली इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को कभी भी भुलाया नही जा सकता। इस मोके पर अशोक कुमार, शुवशं दुआ ,सतिश कुमार, केवल करीशन,सोनू  शिवं बर्मा.आदि हाजिर थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com