लुधियाना : न्यूज वेव्स ( रिशव, आयुष )- श्री राज राजेश्वरी जी महाराज और साध्वी लता जी महाराज जी की अध्यक्षता में मां भगवती जी की चौकी का आयोजन राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल मे किया गया जिसमें लुधियाना के सभी कलाकारों ने शिरकत की जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने माँ के भजन गा कर अपनी अपनी हाजिरी लगाई इस मौके पर श्री देव दिलदार जी विशेष रुप से पधारे और उन्होंने भी मां भगवती के चरणों में गुणगान किया कुमार संजीव जी ने संतों को बताया कि 17 फरवरी को जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक शाम मां सरस्वती के नाम मनाई जाएगी श्री राज राजेश्वरी जी महाराज ने और साध्वी लता जी महाराज ने सभी भक्तों को शुभ आशीर्वाद दिया महंत सुनील रावत जी ने आए हुए भक्तों का स्वागत किया और अभिवादन किया बाद में सभी भक्तों को फलाहार के रूप में भोजन वितरित किया
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन