- कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने पर प्रशंसा की
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों कि मदद में लगातार प्रयासरत समाजसेवी संस्था न्यू यंग फाइव स्टार क्लब व भोले बाबा रतन मुनि जैन युवा संघ के प्रधान राजेश जैन बॉबी और उनके साथियों की ओर से महामारी के दौर में पुलिस द्वारा किए गए प्रशासनिक कार्यों के लिए आज लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी सुखपाल सिंह बराड़ को आज सम्मानित किया गया।इस दौरान राजेश जैन बॉबी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान ना सिर्फ लगातार जरूरतमंदों को राशन इत्यादि सामान मुहैया करवाया गया है। बल्कि उनकी ओर से चलाए जाते माता वैष्णो देवी चेरिटेबल अस्पताल में लगातार लोगों की सहायता की जाती है। उनकी ओर से भविष्य में लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लुधियाना पुलिस की ओर से कोरोना काल में किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की गई जिसके लिए आज डीसीपी ट्रैफिक को सम्मानित किया गया है।डीसीपी ट्रैफिक सुखपाल सिंह बराड़ ने संस्था और उनके सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके पास लफ्ज कम है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से लगातार लोगों की मदद में अपने प्रयास जारी रखे जाते हैं और ऐसे समाजसेवी संस्थाओं को भी पुलिस का सहयोग देना चाहिए।इस अवसर पर अन्य के अलावा, सचिन जैन, राकेश टंडन, राजीव जैन, अंकित जैन भी मौजूद रहे।