लुधियाना,न्यूज वेव्स (संजय मिका ) -व्यापारियो का एक शिष्टमंडल पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के घर में व्यापारियो को आ रहे जी एस टी के नोटिस के बारे में मिला लगभग 23000 नोटिस इंडस्ट्रीज को पहुच चुके है उसको रोकने के लिए बातचीत की गई वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही इसके बारे में खुशखबरी लुधियाना के लोगों को मिलेगी हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड ने हल्का पूर्वी में बन रहे सरकारी कालेज के लिए रुके हुए फंडों में से 2 करोड़ रुपये देने के लिए कहा तो वित्त मंत्री ने अगले सप्ताह 2 करोड़ रुपये देने का वायदा किया इस मीटिंग में फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु जी, इंडस्ट्रियल मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा जी, विधायक राजिंदर बेरी, विधायक रिंकू जी, उच्च अधिकारी वेणु गोपाल जी भी इस मीटिंग में उपस्थित थे ।
Previous Articleविधायक तलवाड ने हल्का पूर्वी में विकास कार्य में तेजी लाने हए वार्ड नं 12 की गलीयो में टाइले लाने का काम शुरू करवाया
Next Article ਪਰਾਲੀ ਨਾ ਸਾੜਨ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ ਕਿਸਾਨ ਚਰਨਕਮਲ ਸਿੰਘ