- शिव वैल्फेयर सोसायटी ने शहीद पुलिस जवानों को किया नमन
- मौजूदा पुलिस अधिकारियो,मुलाजमों व शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों को उपहार देकर किया सम्मानित
- शहीदो जवानों की याद में लगाए पौधे
(लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-पुलिस समृति दिवस के उपलक्ष्य में शिव वैल्फेयर सोसायटी व चौड़ा बाजार व क्लाक टावर एसोसेशन के सदस्यों ने अध्यक्ष बिट्टू गुंबर की अध्यक्षता में सलामी धुन बजाकर देश भर में शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वही शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में थाना कोतवाली एसएचओ हरजीत सिंह सहित पंजाब पुलिस के मुलाजिमों को पुष्पमालाएं पहना व पुष्प वर्षा कर उनकी दी जा रही सेवाओ के लिए उनका अभिनंदन किया गया। वही विशेष तौर पर कोरोना की जंग लड़ते हुए शहीद हुए एसीपी अनिल कोहली,एएसआइ जसपाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों को याद किया गया। बिट्टू गुंबर ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों का आभार व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने मौजूद जवानों को पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने हर मोर्चे में आगे होकर जंग लड़ी है, इसलिए वह बलिदान देने वाले जवानों की कायम की गई मिसाल को बरकरार रखना आज के पुलिस जवानों का फर्ज है । बिट्टू गुंबर ने शहीदों के परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि सोसायटी उनकी हर प्रकार की सहायता के लिए हर समय तैयार है। इस दौरान उन्होंने गुंबर निवास पर में शहीदो जवानों की याद में पौधे भी लगाया। इस अवसर पिंकी लाइलपुरी,टीनू सलारिया,मोनू उतम,कमल शर्मा,राजू गुंबर ,राजू भाईचारा, राघव लाइलपुरी व अन्य भी उपस्थित थे ।