Friday, March 14

आस्था का केंद्र है श्री राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल में स्थित: महंत रावत

धियाना (संजय मिका) -श्री राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल कलां लुधियाना में स्थित है यह आश्रम पिछले 29 सालों से जनसेवा और धर्म का प्रचार कर रहा है श्री राजराजेश्वरी आश्रम की अध्यक्षा श्री राज राजेश्वरी जी महाराज और इसके प्रबंधक साध्वी लता जी महाराज हैं श्री राज राजेश्वरी जी ने बचपन में ही 9 साल की उम्र में सन्यास ले लिया था और तब से साध्वी लता जी महाराज उन्हीं के साथ हैं भाई सुनील रावत इस मंदिर के संचालक हैं इस आश्रम में मां भगवती का बड़ा दिव्य सुंदर मंदिर बना है और मां भगवती की अखंड ज्योत हमेशा जलती रहती है मां भगवती के बाद श्री राम दरबार श्री राधाकृष्ण दरबार श्री बालाजी महाराज का दरबार श्री गणपति जी का दरबार श्री सिंदूरी बालाजी का दरबार और भगवान भोलेनाथ का शिव परिवार स्थित है लोगों में महाराज जी के प्रति बहुत आस्था है और इन दिनों नवरात्रों में सत्संग भी होता रहता है श्री राजराजेश्वरी आश्रम के अध्यक्ष श्री राज राजेश्वरी महाराज ने बचपन से लेकर आज तक धर्म का प्रचार किया है साध्वी लता जी महाराज और महंत सुनील रावत जी ने इसमे बखूबी साथ दिया है

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com