Friday, May 9

पंजाब सरकार का खुफिया व सुरक्षा तंत्र पूरी तरह फेल साबित हुआ : वरुण मेहता

  • श्री हिन्दू तख्त सरकार का असली चेहरा जनता को दिखायेगा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-आज़ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा पुलिस तंत्र के प्रति अपनाए जा रहे नर्म रुख की वजह से प्रदेश में पुनः कट्टरपंथी ताकते सरगर्म हो रही है व लॉ एंड ऑर्डर की पोजिशन दिन भर दिन खराब होती जा रही है उपरोक्त व्यक्त्व श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने स्थानीय हैदर एनक्लेव में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे उनके साथ जिला प्रमुख प्रचारक शिवम कुमार भी विशेष तौर पर थे इस अवसर पर संगठन की मजबूती हेतु  धीरज मिश्रा जिला युवा देहाती संदीप को प्रधान युवा शहरी तथा सन्नी राजपूत को स्टूडेंट विग का जिला प्रधान नियुक्त किया गया.वरुण मेहता ने कहा कि चंद प्रमुख अधिकारी अपनी मनमानियां कर प्रदेश के अमन चैन को कायम रखने में लापरवाही दिखा रहे है दुर्भाग्यवनश है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जोकि राज्य के ग्रह मंत्री भी है उनकी पकड़ भी पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र व सुरक्षा विभाग पर ढीली पढ़ गई है  उसके दुशपरिणामस्वरूप  कामरेड बलविंदर जी की हत्या हो गई जबकि उन्होंने ताउम्र देश विरोधी अलगावादी ताकतों का डटकर मुकाबला किया और हमेशा अमन चैन का संदेश देने के कारण कट्टरपंथी तत्वों के निशाने पर होने के बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियो ने इतनी लापरवाही दिखाई उन्होंने कहा कि कामरेड बलविंदर की अंतिम अरदास में लुधियाना जालन्धर कपूरथला मोहाली अमृतसर से तख्त के जत्थे भाग लेंगे व कामरेड की सुरक्षा की लापरवाही के जिम्मेवार अधिकारियो पर केस दर्ज करने की माँग करेगा जबकि प्रदेश में सैंकड़ो नेताओ व अधिकारियों के चहेतों को स्टेटस सिंबल के लिए गनमैन मुहैया करवाये हुए है और जोह अलगावादियों के निशाने पर है उनके प्रति सरकार व पुलिस विभाग का नकारात्मक रवैया ह. 
मेहता ने आंशका प्रगट की के प्रदेश में सरकार की कमजोरियों को छिपाने के लिए ही प्रदेश का पुलिस तंत्र कभी भाजपा के प्रदेश प्रधान पर हमला कभी पूर्व मंत्री विजय सांपला का जबरी घेराव सहित कई अन्य प्रमुख घटनाओं के होने की प्रतीक्षा तोह नही कर रहे व चिंताजनक है कि राज्य में नेताओ व अधिकारियों की सिफारिश पर हज़ारो आर्म लाईसेंस बनाकर युवाओं को हल्लाशेरी दी जा रही है जबकि देश विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वालो को प्रताड़ित किया जा रहा ह.
मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीदों की पार्टी है व आज़ प्रदेश में बहुमत से बनी सरकार भी उन्हीं शहीदों की शहादत के बल पर है लेकिन मंत्रिपद पर बैठे लोग शहीदों को भूल गए सरकार के इसी दोहरे रवैये से आम जन को अवगत करवाने व प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शीघ्र ही एक ठोस आंदोलन शुरू किया जाएगा.
इस अवसर पर राजन, हन्नी डोगरा , साहिल सिंह , रवि गौतम , मन्नी दिवाकर , शिवम , ध्रुव , विक्की , भिंडी , लवली , यश , इंदु व अन्य भी उपस्थित थे .

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com