Friday, May 9

निस्वार्थ समाज सेवा से पूरे राष्ट्र की व्यवस्था मे सुधार किया जा सकता है : ऋषि जैन/खुराना

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-हमारी आस संस्था द्वारा मुख्य कार्यालय में मीटिंग का आयोजन प्रधान ऋषि जैन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य रूप से हिन्दू संगठन के वरिष्ठ  नेता हरकीरत सिंह खुराना (राष्ट्रीय प्रधान सिख संगत विंग शिव सेना हिन्द )पहुंचे।इस अवसर पर ऋषि जैन ने कहा कि उनकी संस्था (हमारी आस) समाज व् मानवता की भलाई के लिए निस्वार्थ सेवा भावना कार्यों में प्रायसरत है।उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति मानवता की सेवा में पूर्णतः तल्लीन हो जायेगा तो दुनियाँ में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, अहंकार, घृणा, दुष्टता एवं धन एकत्र करने की प्रवृति स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी। इससे एक उन्नत विश्व की स्थापना होगी तथा सभी एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे। ऋषि जैन ने कहा कि विश्व में प्रत्येक देश की भाषा, संस्कृति, पहनावे भिन्न-भिन्न हो सकते हैं लेकिन सभी के कल्याण का मार्ग सिर्फ और सिर्फ मानवता की सेवा है।आज हमारे देश का भविष्‍य युवाओं पर निर्भर है, अतः समाज की सेवा करना हर युवा का कर्तव्य है और संस्था हमारी आस इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इस अवसर पर हरकीरत सिंह खुराना ने कहा कि समाज सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म और समाजिक भलाई कार्यों में संस्था हमारी आस के कार्य प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि मानव होने के नाते जब तक हम एक-दूसरे के दुःख-दर्द में साथ नहीं निभाएँगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी उन्होंने कहा कि लोग धर्म व मानवता से भटक रहे हैं यही कारण है कि समाज में भ्रांतियां पैदा हो रही हैं और हमें समाज में असमानता फैलाने वालों के खिलाफ डट कर संघर्ष करना चाहिए।इस अवसर पर अमन जैन,जतिंदर सिंह महल,दविंदर शर्मा आदि उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com