- हिन्दू समाज को अपने धर्म के प्रति सजग और एकत्रित होना चाहिए आर डी पूरी, एस डी पूरी
- हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए आपसी मतभेद दूर करने होगे : महंत सुनील रावत
लुधियाना (रिशव,आयुष) – शिव सेना युवा मोर्चा एक विशेष सभा का आयोजन श्री राज राजेश्वरी आश्रम हैबोवाल में शिवसेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन श्री एस दी पुरी जी की अध्यक्षता में किया गया इस सभा में श्री आरडी पुरी ने कहा कि हिंदू समाज को अपने धर्म के प्रति सजग और एकत्रित होना चाहिए हमारा हिंदू समाज संगठित नहीं है और संगठित होने के लिए आपसी मतभेदों को दूर करना होगा महंत श्री सुनील रावत जी ने श्री आरडी पुरी जी और श्री एस डी पुरी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया महंत सुनील रावत ने कहां कि आज आवश्यकता है कि घर घर में सनातन धर्म का प्रचार हो ताकि हमारे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हो सकें शिवसेना के प्रधान एस के मल्होत्रा ने कहा के बच्चे अपने धर्म से दूर जा रहे हैं इसलिए बच्चों में अच्छे संस्कार जोड़ना बहुत जरूरी है इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी समर डिसूजा राष्ट्रीय यूथ प्रधान प्रधान कुमार सोनू लुधियाना यूथ प्रधान शिवम शर्मा कुलदीप असवाल विकास शर्मा राकेश बाबू और और भी शिवसैनिक शामिल हुए श्री आरडी पुरी जी ने बताया जल्द ही सर्किट हाउस में संतों के सानिध्य में एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शिवसेना युवा मोर्चा के महिला विंग का शुभारंभ किया जाएगा आज विकास शर्मा जी को प्रतापपुरा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया आए हुए सभी शिव सैनिकों का महंत सुनील रावत जी ने आभार व्यक्त किया