Wednesday, March 12

वार्षिक मेले में पीर हैदर शेख सरकार के नाम, मनाई शाम में, मस्ताने हो नाचे श्रद्धालु,जयघोष से गूंजा धाम का पंडाल

  • सोशल डिसटेंसिंग में विभिन्न शख्सियतें हुईं नतमस्तक,सेवादारों ने केक काटकर मनाया सेवादार अमित दीवाना का जनमदिन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-हैबोवाल कलां चुहडपुर रोड़ न्यू दीप नगर स्थित श्री संकट मोचन धाम में पीर बाबा हैदर शेख सरकार की शान में वार्षिक मेला व भंडारा मुख्य सेवादार अमित दीवाना की अध्यक्षता व धाम के संस्थापक भगत संतोंष शर्मा की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम मेले की शुरुआत धाम के सेवादारों की तरफ से मेहंदी की रस्म अदा कर की गई।इसके उपरांत सेवादार अमित दीवाना ने पीर हैदर शेख सरकार को भोग लगा कर सबका मुह मिठा करवा मेले का शुभारंभ किया।इसके उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनज़र पीर बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं के आगम की शुरुआत हो गई। प्रांगण में रात्रि 9 बजे महफ़िल ए कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन कि शुरुआत हुई।प्रसिद्ध कव्वाल वंजारा जोगी ने पीर बाबा की कव्वालियां गाकर श्रद्धालुओं संग सेवादारों को झूमने पर विवश कर दिया।मंच का संचालन रितेश कपूर की तरफ से किया गया।इसके उपरांत दरबार में विभिन्न शख्सियतें नतमस्तक हुई,जिनमें विशेष धार्मिक,सामजिक व राजनीतिक शामिल रही।अमित दीवाना व पहुंचे गणमान्यों की तरफ से वंजारा जोगी का विशेष सम्मान किया गया। वहीं महफिले प्रोग्राम के बाद विशेष पहुंचे श्रद्धालुओं व सेवादारों संग गणमान्यों ने केक काटकर अमित दीवाना का जन्मदिन मनाया। और उन्हें शुभकामनाएं दी। सभी ने पीर बाबा के समक्ष जन कल्याण के लिए प्रार्थना कर मेले को संपन्न किया।इस मौके पर बाबा हैदर के दीवाने तन्नू कपूर, शीतर शाह,रोहित चोपड़ा, नरिंदर बंसल, दविंदर साहनी, मयंक भागी, नवनीत भागी,काला गोयल, राजेश,हरिओम, रामफल, कमल,मोनू शर्मा, सुशांत गुप्ता, विनोद, अभी, नैतिक,विजय गर्ग, सचिन गर्ग,सनी गुप्ता, रमेश गुप्ता, सन्नी बांसल, वरुण थमन, नरेश थमन, विशाल थमन,ओम प्रकाश गर्ग, विकास मित्तल(नाभा) आदि सेवादारों ने नतमस्तक होकर जन कल्याण के लिए प्रार्थना की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com