
- यात्रा से लौटे यात्रियों ने बताई आप बीती-बद्रीनाथ मेन रोड बन्द होने की वजह से 45 किलोमीटर से भक्त आ रहे वापिस जबकि रास्ते में है दो पुलिस नाके,कोई दिशासूचक बोर्ड नही,दरबार पर भी नामात्र सुविधा
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कोविड 19 के दौरान देश के सभी धार्मिक स्थान पूर्ण रूप से बंद होने की वजह से भक्त अपने इष्ट के दर्शनों से वंचित रहे लेकिन लॉक डाउन खत्म जोन के बाद राज्य की सरकारों और प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रा को पुनः सावधानीपूर्वक खोला गया और इस दौरान बताया गया कि कोविड 19 के चलते पूर्ण इख्तियार और सुविधाएं यात्रियों को मुहैया करवाएगी परन्तु बद्रीनाथ यात्रा से लौटे महानगर के रवि शर्मा और संघ के बाकी सदस्य सरकार के प्रबंधों से पूर्ण रूप से हताश हुए।बद्रीनाथ यात्रा से लौटे रवि शर्मा ने बताया कि वह हर साल अपने परिवार और संघ के साथ बद्रीनाथ यात्रा को जाते है और वहां उनकी तरफ से भंडारे का आयोजन भी किया जाता है परंतु कोविड 19 के चलते इस बार यात्रा में विलंब हुआ और हर बार की तरह वह बद्रीनाथ यात्रा के मुख्य मार्ग ऋषिकेश से बाया बियासी रोड से गए और रास्ते में पड़ते दो नाको पर उन्होंने यात्रा के लिए बनाया ई पास भी दिखाया जिसमें बद्रीनाथ का यात्रा विवरण था परन्तु 45 किलोमीटर के बाद उन्हें रास्ता पूरी तरह से बंद मिला जोकि भूस्खलन के चलते बन्द हुआ था जिससे हताश हो उन्हें वापिस आना पड़ा और वापिस उसी नाके पर जब उन्होंने पुलिस से कहा कि जब आपको रास्ता बंद होने का पता था तो आपको बताना चाहिए था तो पुलिस ने उन्हें रूखे शब्दों में कहा कि उन्होंने पूछा नही ओर हमने बताना जरूरी नही समझा और रास्ता खराब होने का वहां कोई भी नोटिस बोर्ड नही लगाया गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है और यात्रा को उन्होंने ऋषिकेश टिहरी नरिंदर नगर जोकि 60 किलोमीटर दूर है से होते हुए दरबार 5 घण्टे देरी से पहुंचे।रवि शर्मा ने बताया कि कोविड 19 के चलते सरकार और प्रशासन द्वारा नामात्र दिखावे की ही सुविधा दी है और किसी भी भक्त को सैनिटाइजेशन नही किया जा रहा और यात्रियों को खाने पीने की भी बहुत असुविधा हो रही है क्योंकि प्रशासन की तरफ से कोई उचित प्रबंध नही किये गए और दिखावे के लिए एक सरकारी कैंटीन ही है जोकि पर्याप्त नही है।रवि शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि दूर दूर से हर भक्त बहुत ही निष्ठा भावना के साथ प्रभु दर्शनों के लिए आता है और प्रशासन और सरकार की असुविधायों के चलते वह बहुत हताश हो रहे है जोकि न्यायसंगत नही है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मार्ग खराब का दिशासूचक बोर्ड लगाया जाए तांकि यात्री परेशान न हो और नाके पर पुलिस को भी यात्रियों से सहयोग का आदेश जारी करे इसके साथ ही भवन पर यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था,मेडिकल का भी उचित प्रबंध कर अतिथि देवो भवः का सन्मान करें।इस अवसर पर रवि शर्मा,रीना शर्मा,कर्ण शर्मा,हेमन्त गोयल,राज कुमार,विकास कुमार,अजीत सिंह,शिंदा आदि यात्रा में शामिल हुए।