- दान करने से होती है कुल में वृद्धि: कुमार संजीव
लुधियाना (रिशव,आयुष)- जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी ने कुष्ट आश्रम इस्लाम गंज में बस्त्र भेट किए धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहा कि हमारे ग्रंथो. में भी कहा गया है कि इस दान करने से हमारे कुल में बुद्धि होती है सोसाइटी का मकसद है समय समय पर कोई पुण्य का काम होता रहे इस यज्ञ मे महंत सुनील रावत , दविंदर भारद्वाज, पंडित रवि शर्मा,भाई मुकेश जी, जगदीश कमल, कुमार सुनील ने आहुति डाली ।