Friday, May 9

कोरोना काल में दी सेवाओं के लिए एनजीओ लुधियाना फाइटस बैक की रीत सिंह सम्मानित

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कोरोना काल के चलते लागू लॉकडाउन में जरूरतमंद लाेगों की सहायता करने वाली संस्थाओं की जहां हर तरफ प्रशंसा हो रही है, वहीं पर पुलिस-प्रशासन द्वारा इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विशेषतौर पर सम्मानित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (हेडक्वार्टर) जे. एलंचेजियन की ओर से एनजीओ लुधियाना फाइटस बैक की रीत सिंह को कोरोना काल के दौरान संस्था की ओर से नि:स्वार्थ भाव से दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान रीत ने बताया कि जब लॉकडाउन लगा उनकी अपनी दोस्त दीपक रजक से फोन पर बात हुई और हम लोगों ने सोचा कि क्यों न इस वक्त में जरूरतमंदों की कुछ मदद की जाए। धीरे-धीरे हमने 40 वलंटियर्स की एक टीम तैयार की गई और लोगों से डोनेशन देने की अपील की। जैसे ही डोनेशन आती गई, हमने उससे राशन बांटना शुरू किया। हमने पूरे लुधियाना में राशन बांटा। उन्होंने संस्था को सहयोग देने के लिए लुधियाना प्रशासन का धन्यवाद किया। लुधियाना पुलिस ने उनके साथ जाकर जरूरतमंद लोगों में राशन वितरित करवाया। हमारा यह प्रयास 3 महीने चला और यह कभी भी न भूलने वाला वक्त था। उन्होंने बताया कि वह और दीपक अभी दिल्ली युनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहे हैं और इस दौरान हम समाज सेवा के कार्य भी करते हैं और अन्य युवाओं से भी देश के लिए आगे आकर जिम्मेदारी निभाने की अपील करते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com