Friday, May 9

हरप्रकाश का गाया व गैवी मलिक का लिखा गीत “कालेज लाइफ” यंगस्टर्स को खूब आ रहा है पसंद

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना शहर के गीतकार गैवी मलिक का लिखा और दिल्ली के हरप्रकाश सिंह का गाया कॉलेज लाइफ गीत यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।इस गीत का म्यूसिक डॉक्टर ड्रिल्स ने किया है।गैवी मलिक ने बताया कि कॉलेज के दिन हर किसी की जिंदगी के मस्ती भरे दिन होते हैं।पूरी जिंदगी कोई भी अपने कॉलेज के दिनों को नहीं भुला पाता।हरप्रकाश का कहना है कि गैवी मलिक ने इस गीत में कालेज लाइफ की हर खट्टी मीठी याद को बाखूबी लिखा है।इसके इलावा उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनके गैवी मलिक के साथ काफी प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं।गैवी ने बताया कि वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनके लिखे गीत में कोई ऐसी बात न हो जिस से किसी के दिल को ठेस पहुंचे  या फिर जो गीत परिवार में बैठ कर न सुने जा सकें।इसके इलावा उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्टस के बारे में बताया जिसमें ,”यार बेली” वतनजीत सिंह की आवाज में,”बंगला” हरप्रकाश की आवाज़ में,”रब वरगे यार” कुमार संजीव की आवाज़ में, “सुपना” बावा रॉकर की आवाज में,”दिल दा कबाड़ा” आर डी सिंह की आवाज में व और भी कई गीत आ रहे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com