Friday, May 9

श्री बालाजी दरबार में नतमस्तक हुए भक्त ,आचार्यों ने विधिविधान के साथ लगाया भोग

  • सोशल साइट पर संध्या चौंकी का आयोजन जारी 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल जोशी नगर धाम में मंदिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित राम जी,पंडित विश्राम जी,पंडित सुरेश जी,पंडित संजय जी,पंडित विष्णु जी द्वारा श्रंखलाबद्ध हवन यज्ञ किया गया वह विश्व कल्याण के लिए पूर्ण आहुतियां डाली संध्या बेला में सिद्व दरबार में भक्तों द्वारा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन किये व् विधिविधान के साथ सभी दरवारों में भोग लगाया गया ,प्रधान अशोक जैन ने इस अवसर पर कहा कि परिस्थितियां अब सामान्य होने लगी है परन्तु जब तक वायरस का इलाज नहीं आता मंदिर कमेटी प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करती रहेगी और भक्त उन निर्देशों का पालन करते हुए ही सिद्व दरबार के दर्शन कर सकेंगे क्योंकि इसी में हम सब की भलाई है। इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि सोशल साईट पर विश्व भर से भजन गायक और गायिकों द्वारा संध्या चौंकी का आयोजन जारी है जिसमें रेनू बाला(अमृतसर,पंजाब),केवल खन्ना(जालंधर,पंजाब)नीरज मित्त्वा(रुड़की,हरिद्वार),हरकीरत कौर(जालंधर,पंजाब),बेबी ममता(अमृतसर,पंजाब),पूजा छाबड़ा मनचंदा(प्रायगराज,इलाहाबाद),अशोक अंजान(रामपुर,पंजाब),अमित साजन,कृष्णा (जालंधर,पंजाब),गुनीश सितार(जालंधर,पंजाब),हरजीत दिवाना(मेरठ,उत्तर प्रदेश),खुशी/कोमल(जालंधर,पंजाब),स्नेह लत्ता(दिल्ली),रिंकू अश्होत्रा(लुधि:पंजाब)आदि ने श्री बालाजी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई व् विश्व कल्याण हेतु अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने भक्तों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भक्तों के प्रेम,सहयोग के चलते ही सोशल साईट पर संध्या चौंकी को सफलता मिली है और यह भक्तों का प्रभु प्रति उनकी असीम भक्ति भावना को दर्शाता है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com