- एफिडेविट तस्दीक कराने के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार
लुधियाना (संजय मिका)-विसलब्लोअर राजू शर्मा ने बताया की सरकार का नारा मिशन फतेह तभी सफल होगा जब सभी लोग जागरूक होंगे लुधियाना मिनी सेक्ट्रिएट सेवा केंद्र जहां पर एफिडेविट तस्दीक होते हैं वहां पर काफी समय से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एक एफिडेविट तस्दीक करवाने के लिए सारा सारा दिन लोगों को इंतजार करवाया जा रहा है एफिडेविट पर साइन करने के लिए समय पर अधिकारी उपलब्ध नहीं हो पाते जिस के संबंध में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर को भी जानकारी दी गई है परंतु फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई लोग काफी दूर से आए होते हैं और जिसकी वजह से वह अपने दस्तावेज वापस लेने के इंतजार में वहीं पर बैठे रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है इस महामारी के दौर में लोगों का शोषण हर तरीके से किया जा रहा है क्योंकि दस्तावेज तस्दीक कराने की फीस ( सुविधा शुल्क ) जमा करवा देते हैं परंतु समय पर दस्तावेज वापस ना मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी मजबूरी वस ध्यान नहीं कर पा रहे प्रशासन से आशा की जाती है कि यहां पर अधिकारी उपलब्ध करवाए ताकि समय पर दस्तावेज तस्दीक हो सके और लोगों को सुविधा का फायदा मिले ।