Friday, May 9

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार के सदस्य श्री मनोज चौहान ने की प्रिंसिपल सेक्रेटरी से की मीटिंग

लुधियाना (रिशव,आयुष) -प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य श्री मनोज चौहान ने पंजाब सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री जसपाल सिंह के साथ चण्डीगढ़ में एक अहम मीटिंग की। श्री मनोज चौहान ने पंजाब में चल रही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की सभी योजनाओं के बारे में प्रिंसिपल सेक्रेटरी जसपाल सिंह के साथ विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी जसपाल सिंह को गाइडलाइन दी गई कि पंजाब में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की सभी स्कीमो को जल्द लागू करे, ताकि पंजाब की जनता इसका फ़ायदा उठा सके। पंजाब सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जसपाल सिंह ने आश्वासन दिलाया कि पंजाब के सभी अधिकारियों को जल्द ही सभी योजनाओं की गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। इस मीटिंग में श्री मनोज चौहान की टीम में शामिल बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री दिनेश कुमार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी से पंजाब से वर्ष 2011 से अब तक मुक्त कराए गए एस सी / एस टी बाल श्रमिकों का पुनर्वास करवाने हेतु बातचीत की। इस मौके पर मनोज चौहान की टीम से दिनेश शर्मा, पंकज नैय्यर, राजेश कोड़ा मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com