Friday, May 9

जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में लुधियाना आकाश इंस्टीट्यूट के अंशुल गोसाईं ने 1245वां रैंक हासिल किया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी (आइआइटी) दिल्ली की ओर से आयोजित किए गए जेईई एडवांसड परीक्षा में शहर के अंशुल गोसांई ने आल इंडिया 1245वां, अनुराग गुप्ता ने 1267वां और विनम्र जैन ने ऑल इंडिया 1395वां रैंक हासिल किया है। यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित हुई थी और जिला लुधियाना से करीब 373 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठे थे।आकाश इंस्टीट्यूट क्लासरूम के छात्र, अंशुल गोसाईं ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में 1245वां रैंक हासिल करके पूरे देश और संस्थान का गौरव बढ़ाया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दिल्ली) द्वारा सोमवार को परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ, श्री आकाश चौधरी ने अंशुल को नेशनल टॉपर बनने के लिए बधाई देते हुए कहा, “अत्यंत कठिन जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में हमारे छात्र, अंशुल ने -1245 रैंक हासिल किया है जो हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। सही मायने में इस सफलता का श्रेय हमारे छात्र की कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग तथा अध्यापकों को जाता है, जिन्होंने इस पूरी यात्रा के दौरान उनका मार्गदर्शन किया। छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने के संदर्भ में हमारी उच्च गुणवत्तायुक्त जांच-परीक्षा शिक्षा जगत में अत्यंत प्रसिद्ध है। मैं अंशुल को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”अंशुल ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ इस परीक्षा के लिए आकाश ईईटी जेईई संस्थान के अध्यापकों द्वारा प्रदान की गई शानदार कोचिंग को अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय दिया है, जिसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। यह उनके लिए वाकई एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इस बार देश भर से 1.6 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।अंशुल ने 1245वां, अनुराग 1267वां, विनम्र जैन ने 1395वां, रूद्र ने 1455वां, यशांक ने 1940वां, मेहुल ने 3425वां, मनोज ने 6144वां, पुलकित ने 7176वां रैंक हासिल किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com