
- ‘आत्मनिर्भर भारत’’ स्वप्न हेतु ‘‘जनसंखया नियंत्रण कानून’’ जरूरी : कुलदीप कौर
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- जनसंखया समाधान फाउंडेशन ने देश में ‘‘जनसंखया नियंत्रण कानून’’ जल्द लागू करवाने हेतु अहम मुहिम चलाई है जिसके सकारात्म· नतीजे जल्द आने की संभावना है। इसी तहत फाउंडेशन की दायित्व निर्धारण समिति की संस्तुति तथा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना त्यागी,राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय प्रभारी ममता सहगल के अनुमोदन पर पंजाब राय महिला विंग का गठन किया गया। जिसमें एडवोकेट आरसी अग्रवाल (मालेरकोटलाा ) को प्रदेश अध्यक्ष,एडवोकेट मोंटू वर्मा (पटियाला) को उपाध्यक्ष, कुलदीप कौर(लुधियाना) को महासचिव नियुक्त करके संगठनात्म· दायित्व पत्र सौंपा तथा राजय कार्यकारिणी की नियुक्ति दिशा निर्देश से तत्काल करने के अधिकार दिये है। वही रितू सूद (चंडीगढ़) को संयोजक,एडवोकेट कोमल हूजन (खन्ना)को बौद्धि· प्रमुख,एडवोकेट जयोति(नूरमहल)को सोशल मीडिया प्रभारी, एडवोकेट अनुकॄत कौर (जालंधर),एडवोकेट रीना गोयल (मालेरकोटलाा ) को कार्यकरिणी सदस्य बनाया है। इस मौके आरसी अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती जनसंखया से सामाजिक-आर्थिक-पर्यावरण संकट पैदा हो रहे है इसलिए राष्ट्र को संभावित गृहयुद्ध,जनसंखया विस्फोट से बचाने हेतु देश में ‘‘दो बचचों का कानून’’ संसद में पारित करने की मांग उठाई है। आज मानव अस्तित्व को सबसे बड़ा खतरा बढ़ती आबादी, प्रदूषण,गिरता जल स्तर,कम क्षेत्रफल,प्राकति· संसाधनों की कमी है जबकि आत्म निर्भर भारत के स्वप्न हेतु सशक्त कानून जरूरी है। इस मौके कूलदीप कौर ने कहा विश्व का केवल 2.4 प्रतिशत भू-भाग हमारे पास है जबकि विश्व की जनसंखया का हम 17.74 प्रतिशत भार वहन कर रहे है। जो कि भयंकर समय,कठिन परिस्थितियों की तरफ साफ इशारा करता है। इसलिए ‘‘बढ़ती जो आबादी है-देश की बर्बादी है,दो बचों का कानून लागू करो-जन जन की यही पुकार,पूरा परिवार समाधान का एक जुनून-दो बचों का हो कानून’’ सलोगन को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना होगा। इस मौके मोंटू वर्मा ने कहा कि देशहित के कुछ विषय नीति मान्यताओं से ऊपर उठकर कड़े उपायों से ही हल होगे तथा जनसंखया नियंत्रण कानून लगाकर आपदा को अवसर में बदलना होगा। क्योंकि 1960 में वियतनाम,1970 में हांगकांग,सिंगापुर,1990 में ईरान,2012 में ब्रिटेन,2016 में चीन ने कानून पर अभियान चलाया जबकि भारत सरकार वोट बैंक के चककर में अभी तक कानून को अनदेखा कर रही है।