- शिवसेना हिंदुस्तान ने हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई मनीशा को दी श्रद्धांजलि
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती 14 सितम्बर को बलात्कार करने के बाद हैवानों द्वारा दरिंदगी का शिकार हो अपनी जान गंवानी वाली देश की बिटिया मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।देश की बिटिया मनीशा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् पंजाब संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा ने कहा कि बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले ऐसे दरिंदों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।उपरोक्त नेताओं ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए ब्लात्कार जैसे जघन्य अपराध के बाद बिना किसी देरी आरोपियों को फांसी देने के प्रावधान को लागू करने की मांग की है।