
लुधियाना,(रिशव ,विशाल)-उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लडक़ी से हुए गैंगरेप मामले में इंसानियत को शर्मसार कर दिया।लड़की की मौत के बाद पूरा देश मे उबाल है।इसके बाद फिर यूपी के बलरामपुर में एक और दलित लड़की से हुई हैवानियत की शर्मनाक घटना से हर किसी को हिलाकर रख दिया है।इसी तरह मॉडल प्रिया चाग्निया ने कहा कि कब तक बेटियों की अस्मत तार-तार होती रहेगी।दुष्कर्म को अंजाम देने वाले दरिंदों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए।ऐसे मामले होने से महिला सुरक्षा को फिर सवालों में लाकर खड़ा कर दिया है।यही वजह है लड़किया आज भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रही है।भारत सरकार को चाहिए कि इस अपराध के लिए कानून में संशोधन किया जाए,जिसमें सजा का केवल एक ही प्रवाधान हो और वह हो फांसी।