Friday, May 9

मोदी सरकार ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा पास किया किसान विरोधी बिल : बगगा

  • बगगा के नेतत्व में किसान मार्च में विधानसभा उतरी से शामिल हुआ सैकड़ो कारों का काफिले 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-अकाली दल व्यापार विंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री मदन लाल बगगा के नेतत्व में अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों पर किसानों के हक में आयोजित किसान मार्च व रैली में सैकड़ो कारों के काफिले में विधानसभा उतरी के हजारों वर्करो शामिल हुए ।  मदन लाल बगगा ने अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल की ओर से मोदी सरकार की ओर से किसानों के विरोध में पारित विधेयकों के खिलाफ आवाज बुलंद करने को सही करार देते हुए कहा कि अकाली दल हमेशा किसानो के साथ खड़ा है जब जब किसानों के साथ समय समय की सरकारों ने धक्का किया है अकाली दल ने ही किसान हितैशी होने का सबूत दिया है । केन्द्र सरकार की ओर से पारित विधेयको को पंजाब देश व किसानों के लिए तबाही बताते हुए बगगा ने कहा कि मोदी सरकार ने कार्पोरेट घरानो को फायदा पहुंचाने के लिए लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर किसान विरोधी बिल को पास कर दिया। जिसके विरोध में केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा देकर किसान हितैशी होने का सबूत दिया ।   इस अवसर पर अकाली दल उपाध्यक्ष विजय दानव,मनप्रीत सिंह बंटी,नेक सिंह खालसा,दलविन्द्र सिंह घुम्मन,जेतिन्द्र सिंह तेजी,सुखविन्द्र सिंह बाजवा,मलकीत सिंह मंगा,सुरजीत सिंह काली,शिंकी वडैच,मुन्नी आदिया,बौवी शर्मा,सम्राट शर्मा,गौरव डंग,लाडी बिंकर,गोल्डी जिम,लक्की चावला,दर्शन सिंह,डिंपी,कुलजीत सिंह धंजल व अन्य भी उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com