
भाजपा मुख्यलया के द्वार पर लटकाया फांसी का फंदा डाल प्रधानमंत्री का पुतला
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) ने स्थानीय घंटाघर चौंक स्थित भाजपा कार्यलय के बाहर रोष प्रर्दशन कर केंद्र सरकार की तरफ से हाल में लागू किए किसान विरोधी कानूनों की प्रतियां फंूक कर रोष जताया। इस दौरान जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने प्रधानमंत्री मोदी के पुतले के गले में फांसी का फंदा डाल उसे जिला भाजपा मुख्यलया के द्वार पर लटका दिया। योगेश हांडा ने मोदी सरकार की तरफ से लागू किए कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व देश के अन्नदाता कोकार्पोरेट घरानों के हाथों बेचकर उनकी मां रुपी जमीनों को छीनने की पूरी तैयारी कर चुकी है। मगर यूथ कांग्रेस किसानों के कंधे के साथ कंधा मिलाकर मोदी सरकार की किसान विरोधी नितियों को सफल नहीं होने देगी। अगर जरुरत पड़ी तो यूथ कांग्रेस किसान हितों की रक्षा के लिए कड़े से कड़ा कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगी। नई दिल्ली इंडिया गेट के समीप किसान विरोधी कानूनों का विरोध कर रहे पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य युवा नेताओं पर दर्ज एफ.आई.आर का जिक्र करते हुए हांडा ने कहा कि किसान हितों की रक्षा के लिए युवा कांग्रेसी हर कुर्बानी के लिए तैयार रहेंगे। केंद्र सरकार में मंत्री रहते बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल की तरफ से कृषि विरोधी कानून लागू करने के लिए मोदी सरकार की तरफ से जारी किए अध्यदेशों पर हस्ताक्षर करने और अब किसानों की तरफ से विरोध के बाद त्यागपत्र देने को राजनितिक नौंटकी बताते हुए पर जिला यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित रामपाल ने कहा कि पंजाब में राजनितिक जनाधार खिसकता देख किसानों के हित कार्पोरेट घरानों को बेचने वाले लोग किसान विरोधी बिलों को विरोध करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होने कहा कि किसान विरोधी कानून वापिस होने तक यूथ कांग्रेस मुख्य संगठन के साथ मिलकर विरोध करती रहेगी। इस अवसर पर जिला यूथ कांग्रेस इंचार्ज मुजमिल अली खान,उपाध्यक्ष मोहित रामपाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पोपली,महासचिव चेतन थापर,आकाश तिवारी,मानिक मल्हौत्रा,आत्म नगर विधानसभा के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा दक्षिणी के अध्यक्ष गोपी बैंस,उतरी विधानसभा के अध्यक्ष कमल सिक्का,पश्चिमी विधानसभा के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,सचिव साहिल शर्मा,लखविन्द्र चौधरी,अमन सैनी,पवन भोला,रवि अटवाल,अमित मल्हौत्रा,सोनू कुमार,राहुल बंटी,गौतम कुमार,भूषण शर्मा,इंद्रजीत आहलूवालिया,चंद्र देव,लवी सिंह व अजय कुमार सहित अन्य पदाधिक्कारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।