लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-आज घन्टा घर चोंक स्तिथ लॉटरी मार्किट के बिल्कुल सामने नए बने होटल K10 का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर महानगर के नगर निगम विभाग के मेयर बलकार सिंह संधू द्वारा अपने हाथों से रीबन काट कर होटल K10 का उदघाटन किया गया। इस मौके पर होटल के एमडी राज कुमार गुबंर द्वारा मेयर बलकार संधू का उदघाटन समाहरोह में पहुंचने पर उन्हें गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। उदघाटन उपरांत राज कुमार गुबंर ने मेयर बलकार सिंह संधु का मुंह मीठा करवा उनका आभार जताते हुए धन्यवाद किया। इस ख़ुशी के अवसर पर उनके साथ पार्षद ऐनी सिक्का, पार्षद पति रोहित सिक्का, समाज सेवी बिट्टू गुबंर, समाज सेवक रजिंदर सिंह लवली, प्रिंस गुबंर, वरुण गुबंर, कमल शर्मा, मेहंदी छाबड़ा,वरुण ऐबट आदि उपस्थित रहे।
Previous Articleपार्षद ममता आशु की ओर से जरूरतमंदों को बांटी गयी करोना किट