
- चोकी इंचार्ज बलोर सिंह ने केक काट सबको दी बधाई
लुधियाना (संजय मिका)- साई लाडी शाह जी का जन्मदिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक चोकी इंचार्ज बलोर सिंह की अगुवाई में कश्मीर नगर में केक काट कर मनाया गया इस अवसर पर बलोर सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमे एसे पीर पगमवर के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए इस मोके पर सुखविंदर सिंह पपा,सतविंदर सिंह, राकेश धीमान,वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे ।