लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में ऑल पंजाब साउंड डी.जे. लाइट भांगड़ा ग्रुप एसोसिएशन द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई।जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बताया।यह प्रेस वार्ता पंजाब अध्यक्ष सुख शेरपुर,अरुण बेदी लाडी और अकाली दल के विजय दानव के नेतृत्व में मीटिंग हुई।एसोसिएशन ने बताया कि कोरोना महामारी कारण पिछले 5 महीने से लाइट,साउंड,डीजे,एलईडी,बैंड,गायक,गिद्दा भंगड़ा,फोटोग्राफर और टेंट हाउस आदि क्षेत्र के 30000 से 35000 परिवारो के 150000 से 200000 के लोग बेरोजगार हो गए है जो कि भूखे मर रहे है।उसी के देखते हुए ऑल पंजाब साउंड डी जे लाइट भांगड़ा ग्रुप एसोसिएशन द्वारा 28 सितंबर को मोगा से लुधियाना तक एक रोष मार्च निकाला जा रहा है।उन्होंने बताया कि जेकर रोष मार्च निकलने के बाद भी सरकार काम नही खोलती तो उसके बाद पूरे पंजाब में धरना प्रदर्शन चका जाम किया जाएगा।जिसकी पूरी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी।क्योंकि ऑल पंजाब साउंड डीजे लाइट भंगड़ा ग्रुप एसोसिएशन की तरफ से पहले ही पंजाब के सभी एमपी और विधायको को मांग पत्र दे चुकी है पर किसी के भी कानों में जू नही सरकी।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ