Friday, May 9

किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

  • भाजपा के कृषि बिल से किसान अपने ही खेत में बन जाएगा मजदूर  : बंटी शैलके 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों द्वारा जारी आंदोलन के समर्थन में यूथ कांग्रेस लुधियाना शहरी की ओर सें मशाल रैली निकाली गई। फवारा चौक  से पैविलियन चौंक तक निकाली गई इस रैली में युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प भी दोहराया गया। मशाल रैली में पंजाब यूथ कांग्रेस के इंचार्ज बंटी शैलके विशेषतौर पर उपस्थित हुए । इस अवसर पर उनके साथ लुधियाना यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुजामिल अली खान,अध्यक्ष योगेश हांडा, पार्षद सन्नी भल्ला भी उपस्थित थे । पंजाब यूथ कांग्रेस के इंचार्ज बंटी शैलके ने युवाओ के संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल को पारित कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा दिया है। पंजाब की अर्थव्यवस्था किसानी पर निर्भर करती है। पंजाब के आर्थिक हालात बिगाडऩे की एक बड़ी साजिश के रूप में इन बिलों को लाया गया है। शैलके ने कहा कि युवा कांग्रेस हर स्तर पर किसानों व गरीबों के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार के मंसूबों को नाकाम कर ही वे चैन से बैठेंगें। उन्होने कहा कि मोदी सरकार के किसान बिल ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य का अधिकार तक छीन लिया है। इन विधेयकों के जरिए किसानों को कांट्रैक्ट फामिंर्ग के नाम पर पूंजीपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा। न दाम मिलेगा, न सम्मान। किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा। भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है।  लुधियाना यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुजामिल अली खान व लुधियाना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल के मंत्री पद से त्यागपत्र को नौंटकी बताते हुए उन्होने कहा कि कैबिनट की बैठक में किसान विरोधी बिलों पर हस्ताक्षक करने वाला अकाली दल खासकर बादल परिवार अब किसान विरोधी कानून पारित होने के बाद किसान हितैषी होने के घडिय़ासी आंसू बहाकर वोट बैंक बचाने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर लुधियाना यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित रामपाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शाह, लुधियाना यूथ कांग्रेस महासचिव चेतन थापर,तेजिन्द्र चहल,आकाश तिवारी,मानिक मल्हौत्रा,विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का, विधानसभा दक्षिनी के अध्यक्ष गोपी बैस, विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया, विधानसभा आत्मनगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,साहिल शर्मा,पप्पल कपूर,अमन सैणी,गौतम कुमार,अवि मल्हौत्रा,राहुल बंटी,प्रभ संघा,भूषण शर्मा,इन्द्रजीत आहलूवालिया,चद्र देव,लवि सिंह,अजय कुमार,कपिल खनेजा,अमित सूद सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com