
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में ऑल लेडीज लीग की तरफ से आई एम शी ‘लेट्स लव थाईसैल्फ’ थीम पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें डॉ कनुप्रीत नारंग और यासमीन पुरी मेहरा स्पीकर थीं।डॉ कनुप्रीत ने कहा कि अच्छी सेहत का मतलब सिर्फ वजन घटाना नही है,बल्कि इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन में क्या पा रहे हो।आज बढ़ता मोटापा चिंता का विषय बना हुआ है। मोटापा कम करने के लिए लोग जाने क्या नहीं करते हैं, लेकिन मोटापा कम करने से ज्यादा जरूरी है पॉजिटिव माइंड रखना। यह ही सबसे बड़ा समाधान है। स्वास्थ्य आपके वजन के बारे में नहीं है, बल्कि जीवन को प्रोत्साहित करना है। खाने की आदतों में सुधार करके अच्छा स्वास्थ्य पाएं। यास्मीन मेहरा ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के बारे में बात की और स्किन केयर टिप्स दिए। इस वेबिनार की मॉडरेटर पूजा तुली थीं, जिन्होंने इस शो को संचालित किया और स्पीकर्स के साथ जानकारीपूर्ण बातचीत की। इस मौके पर आशिमा धवन चेयरपर्सन ऑल, दीक्षा आनंद, चेयरपर्सन ऑल (पंजाब), वाइस चेयरपर्सन मोनिका आर्य, इंदु अरोड़ा, शैली सूद एडवाइजरी और टीम सुकृति शर्मा, दिशा तलवार, पल्लवी ढिंगरा विशेष रूप से शामिल रहे।