Thursday, March 13

धार्मिक गायक कुमार संजीव और भाविक जगी ने अपना नया भजन !! माँ की धुन में रहता हूं !! का किया विमोचन

  • श्री दुर्गा माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हरि मोहन ने मंत्र उच्चारण कर किया भजन रिलीज

[लुधियाना (रिशव,आयुष) -धार्मिक गायक कुमार सजीव भाविक जग्गी की नई भेट ,,,,मां की धुन में रहता हूं,,,, श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल में पंडित हरि मोहन ने मंत्र उच्चारण करके भेट रिलीज़ की भजन की पेशकश टी सीरिज कम्पनी द्वारा संगीत गगन सिद्ध वीडियो हरप्रीत सिंह वालिया लेखक रवि शर्मा दास सहयोग हितेश जग्गी रिचा जग्गी द्वारा किया गया नवरात्रों से पहले मां का स्वागत कर मा के चरणों में अरदास की महामारी जल्द खत्म हो फिर से आपके द्वार पर मेले लगे दुर्गा मंदिर कमेटी के संजय महिंद्रू , के सी गुप्ता ,वरिंदर मित्तल शामसुन्दर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर बलवीर गुप्ता अमित अरोड़ा, संदीप बजाज,केके सुरी जिला उपाध्यक्ष आर डी शर्मा अश्वनी जैन संदीप गुप्ता दीपक अरोरा राजीव शर्मा पिंकी मित्तल संजीव बंटी केके सुरी संदीप बजाज रुतबा के मालिक ने कहा कुमार संजीव सनातन धर्म के सेवादार बनके धर्म का प्रचार कर रहे है ऐसे ही युवा पीढ़ी को मा के चरणों से जोड़ते रहे मधुर भेटे भक्तो को सुनाते रहे रजनीश सिंगला हितेश जग्गी परिवार ने सब का धन्यवाद् किया इस अवसर पर रिचा हिमेश कोमल कमलेश भाविक विनोद अमरनाथ शर्मा दीपक राजेंद्र ढाबा और जगी परिवार उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com