Friday, May 9

किसानों को लालच देकर देश तोडऩे के प्रयत्न कर रहा है आंतकी पन्नू : अशोक थापर

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट ने प्रतिबंधित आंतकी संगठन सिख फार जस्टिस की तरफ पंजाब के किसानों को हर माह एक मिलियन डालर पैंशन के रुप में देने की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब की जनता की तरफ से सर्मथन न ंिमलने से बौखलाए पाकिस्तानी एजैंट किसानों को लालच देकर देश तोडऩे के मंसूबे सफल करने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर ने विदेशों में बैठे अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से पंजाब-हरियाणा के किसानों को प्रति माह 7500 रुपये की राशि पैंशन के रुप में देने के लिए एक हजार रैफरेंडम अंबेसडर (आंतकी सरगना)नियुक्त करने की निंदा करते हुए कहा कि पन्नू जैसे आधारविहिन नेता अपनी तरफ से घोषित रेल रोको आंदोलन की असफलता से बौखला कर भोले-भाले भारतीय किसानों को डालरों की चकाचौंध दिखाकर अपने साथ जोडऩे के प्रयत्न कर रहें हैं। पन्नू शायद यह नहीं जानते की पंजाब का किसान व देहाती क्षेत्र में रहने वाला लोग अपना जमीर बेचने की बजाए अपनी मातृ भूमि के लिए मर मिटने में विश्वास रखते हैं। थापर ने केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह कूटनितिक स्तर पर प्रयास कर विदेशी धरती से सिख फार जस्टिस के माध्यम से देश तोडऩे वाली ताकतों पर लगाम कसने के लिए वहां की सरकारों से संपर्क करे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com