Friday, May 9

आजाद समाज पार्टी पंजाब की राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित

  • 24 सितम्बर को निजीकरन के खिलाफ देश के राष्ट्रपति को सौंपेगे मांग पत्र
  • 25 सितम्बर को किसान संगठनो के पंजाब बंद का किया समर्थन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-आजाद समाज पार्टी पंजाब पंजाब की मीटिंग प्रधान राजीव कुमार लवली, राजनीतिक मामलों के इंचार्ज शिंगारा राम सहूंगड़ा और मालवा जोन के इंचार्ज इंद्रजीत सिंह की प्रधानगी में आज यहां हुई। जिसमें राष्ट्रीय प्रधान एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद के दिशां निर्देशों तहत सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जो मोदी सरकार द्वारा पब्लिक सैक्टर का निजीकरन किया जा रहा है,उसके खिलाफ रोष दर्ज करवाने को लेकर 24 सितम्बर को पार्टी स्तर पर पंजाब भर में जिला हैड कुर्वाटरो पर डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम देश के राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजे जाएगे।पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली ने बताया कि 25 सितम्बर को जो किसान संगठनो ने मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी आर्डीनेंस को लोकसभा व राज्य सभा में मंजूरी देने के बाद देश के राष्ट्रपति को मंजूरी हेतु भेज दिया है,को लेकर पंजाब बंद का आह्वान किया है। उसका आजाद समाज पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। उन्होंने देश के राष्ट्रपति को भी यह अपील की है कि वह किसान विरोधी बिलो पर हस्ताक्षर ना करे। इस मीटिंग में पटियाला जोन के इंचार्ज कुलवंत सिंह,संगरूर जिले से प्रधान हरिंदर सिंह धूरी,मलेरकोटला से हक,लुधियाना से तीर्थ समरा ,बठिंडा,मानसा ,अबोहर से सुखविंदर सिंह गुरू  और होशियारपुर से पुर्व सरपंच पप्पी आदि शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com