- केंद्र सरकार ने कृषि और खेती को नष्ट करने के लिए अध्यादेश लाई : सुरिन्दर डावर
- केंद्र सरकार अगर किसानो की हितैषी होती तो ये कानून पास ना करती : अश्विनी शर्मा
लुधियाना (संजय मिका )-पंजाब परदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार का किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ विधायक हल्का सेंट्रल श्री सुरिन्दर डावर की अगुवाई में बाबा थान सिंह चौक में विशाल धरना लगाया गया श्रीं डावर ने कहा देश पहले ही भयानक महामारी की मार झेल रहा है और ऊपर से मोदी सरकार का किसानो के विरुद्ध नादरशाही फरमान ये कृषि और खेती को तबाह करके रख देगा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानो के हितों की रक्षा की है और करती रहेगी किसानो के देश में हो रहे कड़े विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने इसे संसद में पारित कर दिया अगर मोदी सरकार किसानो की हितैषी होती तो इतनी जल्दी ये कानून पास ना करती कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ संघर्ष करती रहेगी इस अवसर पर श्री अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी, श्री शाम सुन्दर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर, ब्लॉक प्रधान विपन अरोड़ा, गुरुमुख मिट्ठू, पार्षद गुरदीप नीटू, अनिल पारती, दिनेश कुमार , इकबाल सोनू, जसवीर चढ़ा, गुरप्रीत खुराना, रघबीर सिंह रॉकी, कुलदीप कुकु,विनोद भारती, मैकी तलवाड, ईश मकड, अमित टंडन, सोरव पलटा, जसपरीत सिंह जस्सा,लकी कपूर, पीयूष अरोड़ा , राजीव कतना आदि उपस्थित थे।