- सीनियर नेताओं के साथ बैठकों के बाद गुरदासपुर में करेंगे विशेष मुद्दों पर प्रेसवार्ता
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री मान श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी के राज्य कार्यकारी प्रमुख श्री संजीव देम व् प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा अपने एक दिवसीय के विशेष दौरे पर आज 18 सितम्बर को गुरदासपुर रहेंगे।उपरोक्त जानकारी पार्टी के पंजाब संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा ने प्रेसनोट रिलीज करके दी है।संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा के एक दिवसीय दौरे की विस्तार जानकारी देते हुए चन्द्र कालड़ा ने बताया कि पार्टी के सभी नेताओं के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा करने एवं पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु बैठकें करने के साथ साथ पार्टी के सीनियर नेता संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा गुरदासपुरव् पंजाब के प्रमुख मुद्दों को लेकर गुरदासपुर में पत्रकार वार्ता करेंगे।चन्द्र कालड़ा ने बताया कि शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता के नेतृत्व में जल्द ही पार्टी का विस्तार करके पंजाब के सभी जिलों व् शहरों में पार्टी के सीनियर नेताओं द्वारा बैठकें की जाएंगी।