- देशविरोधी सोच को नकारते हुए पंजाबियों ने एकजुटता का प्रमाण देते हुए पन्नू को उसकी औकात बताई-चन्द्रकान्त चड्ढा
- कहा,राष्ट्रवादी संगठन आतंकी पन्नू के किसी भी ऐलान पर प्रतिक्रिया देकर उसे अस्तित्व में लाने से करे गुरेज
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की अहम लुधियाना जिला प्रमुख गौतम सूद व् वरिष्ठ नेता दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में स्थानीय चौड़ी सड़क स्थित जिला मुख्यालय में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रवक्ता एवं व्यापार सेना के पंजाब प्रभारी चन्द्रकान्त चड्डा विशेष तौर पर पहुँचे।चन्द्रकान्त चड्ढा ने व्यापार सेना के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके संगठन के विस्तार,प्रचार व् प्रसार के लिए विशेष रणनीति बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए।बैठक के पश्चात शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई की शह पर पल रहे आतंकी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू व् हरदीप निझर समेत उक्त आतंकी संगठन के अन्य सदस्यों द्वारा देश्वरोधी रिफ्रेंडम 2020 के बुरी तरह से फेल होने के बाद आए दिन बेतुके बयान जारी किए जा रहे है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि रिफ्रेंडम 2020 के ध्वस्त होने के बाद आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा पहले पंजाब के नौजवानों को 2500 डॉलर का लालच देकर खालिस्तान के झंडे लहराने की साजिश रची गई जिसमें वह बुरी तरह फेल हुआ जिसके बाद आतंकी पन्नू द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बन्द की कॉल दी गई जिस पर भी उसे मुंहतोड़ जवाब मिला और अब दिमागी सन्तुलन खो चुके आतंकी पन्नू द्वारा 13 सितम्बर को पंजाब में रेल रोकने के आव्हान को भी समूह पंजाबियों द्वारा पूर्ण तौर पर नकारने के बाद आतंकी गुरपतवंत पन्नू को उसकी औकात पंजाबियों ने बता दी है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने शिवसेना हिंदुस्तान की ओर से समूह भारतीयों व् पंजाबियों द्वारा देश्वरोधी सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू को मुहतोड़ जवाब देने पर बधाई देते हुए कहा कि आज देशवासियों विशेषकर पंजाबियों ने पुनः पंजाब के काले दौर के दौरान आतंकी सोच को खदेड़ने जैसे गुरपतवंत पन्नू के मुंह पर चपेट जड़ी है जिस पर शिवसेना हिंदुस्तान समूह देशवासियों व् पंजाबियों का आभार व्यक्त करती है।वहीं आए दिन बेतुके बयान जारी करने वाले गुरप्तवंत पन्नू का विरोध करने वाले सभी राष्ट्रवादी संगठनों को आग्रह करते हुए कहा कि अपने आप को भारत व् विशेषकर पंजाब में सुर्खियों में रख कर पाकिस्तान व् अन्य आतंकी संगठनों के अपने आकाओं को खुश कर डॉलर ऐंठने में लगे आतंकी गुरप्तवंत पन्नू के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया अथवा विरोध करने से गुरेज कर पन्नू के सर्वनाश में सभी सहयोग दें।साथ ही चन्द्रकान्त चड्ढा ने केंद्र व् पंजाब सरकार द्वारा गुरपतवंत पन्नू सहित अन्य आतंकियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि देश के खिलाफ साजिशें रचने वाले गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ कार्रवाई से देशविरोधियों को करारा सबक मिलेगा।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद,वरिष्ठ नेता दीपक अरोड़ा,जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद,शहरी चेयरमैन अखिल कक्कड़,उपाध्यक्ष योगेश बांसल,वार्ड प्रमुख रोहित जिंदल आदि सदस्यगण उपस्थित थे।