Friday, May 9

मोहाली की तरह लुधियाना के होजरी,टेक्सटाइल्स के व्यापार को बचाने के लिए रविवार को भी दुकानें खोलने का फरमान जारी करे पंजाब सरकार : व्यापार मण्डल

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह का मिशन फतेह व्यापारियों के सहयोग के बिना अधूरा- सुनील मेहरा

लुधियाना,(संजय मिका)-करोना के कारण व्यापारी मंदी के दौर से गुजर रहा है उस पर सरकार की ओर से रविवार को लॉक डाउन लगा कर व्यापारियों को मौत के मुंह में धकेल दिया है।क्यों कि बाहरी राज्यो से व्यापारी शनिवार व रविवार को ज्यादा आते है।उक्त शब्द पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की ओर से चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में चौड़ी सड़क में समूह व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई मीटिंग में मण्डल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने संबोधन करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार मोहाली की तरह लुधियाना में भी रविवार को दुकानें खोलने पर विचार करे क्यों कि लुधियाना होजरी, टेक्सटाइल,मशीनरी,आदि का गढ़ है ।रविवार को बाहरी राज्यो से व्यापारी बड़ी तादाद में खरीददारी करने आते हैं।परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अफसरशाही के कहने पर रविवार को लॉक डाउन करके व्यापार को चौपट कर दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा फेसबुक पर करोना को लेकर जो आंकड़े दिए जा रहे है और करोना के कारण होने वाली मौते के बारे में जो भविष्यवाणी की जा रही है उससे बाहर से आने वाले व्यापारियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। वहीं लॉक डाउन खुलने के 3 महीने के बाद भी व्यापारी बड़े वित्तीय संकट, और दुकानों पर ग्राहकों के बहुत कम आने से बेहद परेशान हैं जबकि दूसरी तरफ व्यापारियों को अनेक प्रकार की वित्तीय जिम्मेदारियों को भी पूरा करना है।कैप्टन अमरिंदर सिंह अफसरशाही के कहने पर कोई भी फैसला लेते हुए ये क्यों भूल जाते है कि लॉक डाउन में प्रशासन का सबसे ज्यादा साथ व्यापारियों ने ही दिया है।व्यापारियों ने आपनी जान की परवाह न करते हुए शहरवासियों को राशन,दवाइयां, व जरूरत की सभी वस्तुएं मुहैया करवाई।पर आज पंजाब सरकार द्वारा व्यापारियों की अनदेखी की जा रही है।केवल अफसरशाही के कहने पर रोज नए फरमान जारी हो रहे है।कैप्टन अमरिंदर सिंह अगर विधानसभा का सत्र बुला सकते है तो वो व्यापारियों को बुला कर उनके साथ मीटिंग क्यों नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का करोना के विरुद्ध मिशन फतेह कैसे कामयाब होगा।जब कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ना तो व्यापारियों से,ना ही शहरवासियों से कोई सलाह मशविरा करते है केवल अफसरशाही के कहने पर रोज नए फरमान जारी कर देते हैं।चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि सरकार को वन टाइम पोलसी लागू कर वैट के पुराने केसो को हल करना चाहिए।ना कि व्यापारियों को अफसरशाही के कहने पर नोटिस भेज कर तंग करना चाहिए।वन टाइम पॉलसी से सरकार को रेवेन्यू इकट्ठा होगा और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। शाम सुंदर चोपड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का मिशन फतेह बुरी तरह से फेल हो चुका है।क्यों की करोना मरीजों को ना तो अस्पतालों में दवाइयां मिल रही है ना ही उनका इलाज हो रहा है। महाजन ने कहा कि सरकार की ओर से जो प्रोफेशनल टैक्स 2500 से बढ़ा कर25000 किया जा रहा है उसे वापिस लेना होगा ।क्योंकि करोना के कारण व्यापार मंदी के दौर पर गुजर रहा है।पवन मल्होत्रा ने कहा कि जल्द ही पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की और से सितम्बर मास में एक बैठक बुलाई जाएगी।जिसमें सरकार की ओर से व्यापारियों के प्रति अपनाई जा रही नीतियों पर चर्चा की जाएगी।इस अवसर पर बनवारी हरजाई,रमेश पहलवान,शाम सुंदर चोपड़ा,राकेश वोहरा,दलीप ग्रोवर,रमेश महाजन,संजीव अग्रवाल, आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com