Friday, May 9

कोविड-19 के मरीजों के लिए संस्था निफा करेगा ब्लड कैंप का आयोजन : सचप्रीत खेहराबेट

लुधियाना, (संजय मिका ,विशाल) -सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स)कोविड 19 के मरीजों के लिए 20 सितंबर को ब्लड कैंप का आयोजन करेगा ब्लड कैंप संस्था के महासचिव सचप्रीत खेहराबेट की अध्यक्षता में गुरु नानक चैरिटेबल हस्पताल मॉडल टाउन में किया जाएगा जिसके उपलक्ष में मीटिंग की गई। इससे पूर्व संस्था की तरफ से कोविड 19 के मरीजों के लिए 89 ब्लड यूनिट डोनेट किये गए थे। महासचिव सच्चप्रीत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के दिशानिर्देशानुसार व् पंजाब प्रधान सरबप्रीत सिंह के सहयोग से कोविड-19 के मरीजों के लिए इस ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है और संस्था की तरफ से पुरे भारत वर्ष में मानवता की भलाई के लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे है तांकि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सच्चप्रीत ने कहा कि संस्था का एक ही उद्देश्य है मानवता की भलाई और इस कार्य में कोई भी सीमा क्षेत्र की बंदिश तय नहीं की है इसलिए संस्था भारत में अपनी निस्वार्थ सेवाएं देने के साथ साथ विदेशों में भी सामाजिक कार्य कर अपने मानव धर्म का पालन कर रहा है और संस्था के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता पदाधिकारी इस पुण्य कार्य में कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहे है।सच्चप्रीत ने सभी रक्तदानीयों से नर्म निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी इस महान रक्तदान कैंप में अपना सहयोग दें आपके द्वारा दिया गया खून किसी की जान बचा सकता है.इस अवसर पर प्रभसिमरण सिंह,गुरिंदर सिंह,गुरप्रीत सिंह,हरप्रीत सिंह,परमिंदर सिंह आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com