Sunday, August 24

किसान विरोधी अध्यादेशों का हर स्तर पर विरोध करेगी आजाद समाज पार्टी: राजीव कुमार लवली

लुधियाना, (संजय मिका ,विशाल)- आजाद समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष राजीव कुमार लवली, पार्टी के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा और मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत ने यहां जारी एक साझा बयान में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों की जोरदार शब्दों में निंदा की है और ऐसे किसान विरोधी फैसले का हर स्तर पर विरोध करने का ऐलान किया है।आजाद समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा कि इन किसान विरोधी 3 अध्यादेशों के जरिए भाजपा ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह पंजाब और उसके किसानों के खिलाफ है, जो पूरे देश का पेट भरते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इन अध्यादेशों के जरिए किसानों के हितों को निजी कंपनियों के हाथों में सौंपना चाहती है। भाजपा के इस फैसले का खुद को पंजाबियों व किसानों के हितों की रक्षक कहलाने वाली शिरोमणि अकाली दल द्वारा समर्थन किया जा रहा है, जिसके इस फैसले के कारणों बारे लोग अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि अकाली दल ने केंद्र में बीबी हरसिमरत कौर बादल को मंत्री बनाकर रखना है, चाहे इसके लिए राज्य के किसानों के हक भी क्यों न गहने ऱखने पड़ें।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 14 सितंबर को संसद में इन अध्यादेशों को पास नहीं होने दिया जाएगा। आजाद समाज पार्टी किसानों के हितों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है और इन किसान विरोधी अध्यादेशों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com