Friday, May 9

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के मेंबर मनोज चौहान ने लुधियाना के ए डी सी (डी) और डी ओ से ग्राम योजना में चल रही स्कीमों के बारे में की बातचीत

  • प्रधानमंत्री ग्राम योजना जहां नहीं पहुंची वहा जल्दी पहुंचाया जाए ताकि जनता इसका लाभ उठा सके :मनोज चौहान

लुधियाना,(संजय मिका)- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना समाजिक न्याय मंत्रालय भारत सरकार के मेम्बर मनोज चोहाँन ने लुधियाना में प्रधानमंत्री जी की जितनी भी स्कीम चल रही हे उसे लेकर लुधियाना के ए डी सी (डी) संदीप कुमार ओर प्राईमरी स्कूल व हाई सकेडरी स्कूल की डी ओ रजिंदर कौर ओर स्वर्णजीत कौर के साथ योजनाओ के बारे मे विचार विमर्श किया गया.जैसे स्वच्छ भारत मिशन,मिड डे मिल,टॉयलट स्कीम,बेटी पढाओ बेटी बचाओ ,आवास योजना,समाजिक सुरक्षा के बारे मे विचार विमर्श किया गया ओर इन सभी चल रही स्कीमो बारे मे पूछा गया की यह स्कीमें लुधियाना में कहा कहा चल रही हे सभी की रिपोर्ट माँगी ओर आदेश भी दिया किया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की योजनाए जहां नही पुहच रही जल्द पुहचा दी जाए ताकि लुधियाना की जनता इन स्कीमो का फ़ायदा ले सके.लुधियाना की डी ओ को आदेश भी दिया बच्चो की जितनी भी स्कीमें हे उसे जल्दी जारी किया जाये.इस मोके पर मनोज चोहाँन की टीम से राजेश कोड़ा,पंकज नयर,दिनेश कुमार,यादविंदर सिंह आदि मजुद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com