- अनपूवड कालोनियां काटी जा रही हैं और लगाए जा रहे हैं धडाधड समरसीवल पम्प
लुधियाना (संजय मिका )-मनोज चौहान मेम्बर प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने अपने मंत्रालय से सम्बंधित लुधियाना के गलाडा की ई ओ सोनम चौधरी से कई मुद्दे पर विचार विमर्श किया ।ओर जो अनप्रूवड कलोनिया काटी जा रही हैं जिसमें बिना इजाजत के समरसीबल पम्प और सिवरेज डाले जा रहे है ओर हाईकोर्ट ने भी ये साफ कहा हे कि कोई बिना अलग से समरसीबल पम्प नही लगा सकता मगर सरे आम हाईकोर्ट के कानून कि धजिया उडाई जा रही हैं ।पहले ही पानी का स्तर दिन ब दिन निचे गिर रहा है मगर ईन कलोनीया काटने वालो ने हद कि हुई है इस गेर कानूनी ढंग से जो कलोनिया काटी जा रही है और बिना इजाजत के समरसीबल पम्प लगाए जा रहे हे उन पर तुरन्त कारवाई हो ।ओर इनकी पूरी चैकिंग करे कि ईनके पास पूरे कागजात है ।ई ओ मैडम ने ईनपर सख्त कारवाई करने का विश्वास दिलाया इस अवसर राजेश कौडा ,पंकज नय्यर ,बचपन बचाओ आन्दोलन के कोरडीनेटर दिनेश शर्मा ।गलाडा सुपरिटेडं अशोक कुमार ।एस डी ओ महाजन ।जेई अमरजीत मोजूद थे